- सुभाष श्रीवास्तव
रायपुर (News27)03.03.2024 । भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पिछली बार नौ सीटों पर भाजपा और दो सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। भाजपा ने नौ में से सात मौजूदा लोकसभा सदस्यों का टिकट काट दिया है, जिसमें भाजपा के वर्तमान रायपुर सांसद सुनील सोनी को दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि भाजपा में वरिष्ठता के क्रम में सुनील सोनी का नाम ऊपर में आता है, फिर पार्टी में उनकी भविष्य की भूमिकाएं क्या हो सकती है ! राजनीति के जानकार कहते हैं कि आगामी नगर पालिक निगम रायपुर के चुनाव में महापौर पद के लिए सुनील सोनी का नाम आगे किया जा सकता है, उन्हें निगम प्रशासन का खासा अनुभव भी है, परन्तु पार्टी के अन्दर ऐसे कई ऐसे नाम शामिल है जो रायपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकित हो सकते हैं। कुछ तो अंदरूनी तौर पर मेयर के लिए स्वयं को तैयार करने में भी लग चुके हैं। ऐसे में अचानक सुनील सोनी को लेकर मेयर पद के लिए कयास लगाया जाना जल्दबाजी ही होगी, क्योंकि भाजपा ने यदि इस बार उन्हें दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार नही किया है तो निश्चित ही उनके वरिष्ठता के मद्देनजर पार्टी ने कुछ सम्मानजनक सोचा ही होगा क्योंकि सांसद सुनील सोनी भाजपा के वरिष्ठ एवं स्थापित नेताओं में शुमार होते हैं।
—————————–

