रायपुर (News27)05.03.2024 । बस्तर से एक भतरा समुदाय से महेश कश्यप को टिकट देने पर लोगों में भारी उत्साह है । महेश कश्यप नगरनार के समीप कलचा के जलनीगुड़ा पारा के मूल निवासी है, उनमें बचपन से ही राजनीति में रूचि देखा गया, वह बजरंग दल के माध्यम से गौ सेवा में भी कभी पीछे नही रहे एवं सामाजिक कार्य तथा आर.एस.एस. विचारधारा रखकर धर्म परिवर्तन को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान रहा । आपको बता दे कि महेश इसके पहले 2014 से 2019 तक सरपंच रहे और अब सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे । वह 1996 से 2001 तक बजरंग दल में जिला संयोजक के रुप में जुड़ने के बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के पद पर हैं। 2021 से अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा बस्तर जिलाध्यक्ष के पद पर रहे है । महेश कश्यप को बस्तर से सांसद पद के उम्मीदवार बनाये जाने पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
————————-

