मनोज राजपूत ने बताया शिकायत को फर्जी
रायपुर (News27) 10.03.2024 । मनोज ले-आउट प्रा.लि. के संचालक व फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत के साथ का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। अभी हाल में फिर से पीड़ित लड़की द्वारा उस पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज भी कर लिया है। इस पूरे प्रकरण पर मनोज राजपूत द्वारा गत दिनों पत्रकार वार्ता लेकर लड़की द्वारा धमकाने के विशय में दर्ज कराये जाने को पूरी तरह से फर्जी बताया है। मनोज राजपूत ने बताया कि मेरे खिलाफ सुनियोजित तरीके से साजिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं, इस दिन भी वे भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्य कर रहे थे, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। दूसरे दिन पता चला कि पीड़ित लड़की द्वारा फिर से उनके विरूद्ध जान से मारने की धमकी की शिकायत कराई गई है, ताज्जुब कि बात यह है कि पुलिस ने लड़की की शिकायत की जांच ही नहीं की, पुलिस द्वारा मोबाईल नंबर्स के लोकेशन की भी जांच करनी चाहिए थी, ऐसे में शिकायतकर्ता के हौंसले बढ़ सकते हैं और वह पुनः झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा सकती है। मनोज राजपूत ने बताया कि शिकायत की निश्पक्ष जांच हेतु पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके और लगातार झूठ बोलकर फंसाने की उनकी कोशिश का भांडा फुट सके।
………………

