संचय महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं हुई सम्मानित

रायपुर (News27) 13.03.2024 । विश्व महिला दिवस के अवसर पर नवसृजन मंच छत्तीसगढ़ द्वारा वृंदावन हाॅल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संचय महिला स्व–सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रदान किया गया। संचय महिला स्व–सहायता समूह के पदाधिकारियों ने बताया कि वे अपने समूह द्वारा समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में सामाजिक गोद भराई, अन्नप्रासन, स्नेह शिविर, दत्तकपुत्री, पोषण आहार, शासकीय योजनाओं के लाभ को हितग्राहियों तक पहुंचाने जैसे जनजागरण के कार्य जनहित में किया जाता है। इस कार्यक्रम में समूह की अध्यक्ष गीता साहू, उपाध्यक्ष टेमिन साहू ,सचिव हेमलता साहू, कोषाध्यक्ष प्रीति साहू, अनिता साहू, ललिता विश्वकर्मा, मंगतीन साहू, सीता साहू, धनेश्वरी साहू, रूक्मणि यादव एवं अन्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम कें आयोजक एवं अतिथिगणों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे, विश्ष्ठि अतिथि डीएसपी ललिता मेहर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं के वित्तीय साक्षरता एवं आत्मनिर्भरता की प्रंशसा की एवं अन्य सुलभ जानकारियां उपलब्ध कराई। सभी ने इस पूनित अवसर पर सम्मानित महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top