भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का जगह-जगह स्वागत, उन्हें टिकट मिलने पर जनता में उत्साह

बलरामपुर (News27) 22.03.2024 । भाजपा से लोकसभा के प्रत्याशी बनने के बाद चिंतामणि महाराज का प्रथम कुसमी नगर आगमन गुरुवार को हुआ । इस दौरान उनका जगह-जगह आत्मीयता से स्वागत किया गया। गहिरा गुरू की तपोभूमि श्रीकोट में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज शामिल हुए। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए माला पहनाया । इस दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, विधानसभा चुनाव में सरगुजा में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। पीएम मोदी जी के दूसरा कार्यकाल पूरा हो गया। आज साय सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। छत्तीसगढ़ निर्माता स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसम्बर को किसानों को दो साल का बोनस राशि इसके अलावा मातृत्व वंदन योजना में महिलाओं के खाते 10 मार्च को एक हजार रूपये खाते में भुगतान किया गया । भाजपा पार्टी जो कहती है वो करती है बरियो, कुसमी, सामरी जनताओं की समस्याओं का समाधान हम लोग करेंगे, विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने 14 हजार वोट से जिताया था, इस बार लोकसभा चुनाव में चिंतामणि महाराज को डबल 28 हजार से जिताए, आप लोगों ने जिस तरह मुझे आर्शीर्वाद दिया था, अब महाराज जी को आशीर्वाद दें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मैंने क्षेत्र की समस्या पर पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये की स्वीकृत दी है, जर्जर सड़क सुधरेगी, कुसमी से झारखंड तक कि सड़क का भूमिपूजन हुआ है, जिसमें 54 करोड़ स्वीकृति प्राप्त हो गई है। लोकसभा टिकट मिलने के बाद चिंतामणि महाराज का प्रथम नगर आगमन पर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, संजय सिंह ,संजय जायसवाल, अनिल दुबे, मुन्ना लाल चौधरी, शिवनाथ यादव , मुकेश गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, शशि कला, सुनीता, ममता पैंकरा, खोमन सिंह ,अशोक सोनी ,आनंद जायसवाल हुमन सिंह, लक्ष्मण पैंकरा द्वारा उनका भव्य स्वगात किया। उनके टिकट मिलने पर अम्बिकापुर, सीतापुर, लुंड्रा की जनता उत्साहित हैं। श्रीकोट महान पुरुषों की कर्मस्थली है, विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में भरोसा कर 14 सीट सरगुजा संभाग से इनाम दिया है। भाजपा सबकी चिंता करती है, किसानों को बोनस दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश सरकार ने मुझे मौका दिया है। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार जीताने के लिए लोकसभा चुनाव के एक-एक वोट के महत्व को समझते हुए हमें भाजपा को जीतने का संकल्प लेना है, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। हम सभी गवाह हैं कि मोदी सरकार ने कोरोनाकाल के विकट संकट से देश को उबारा, धारा 370 हटाया, तीन तलाक व राम मंदिर निर्माण कर भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन को पूरा करना है। इस दौरान 150 से अधिक लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिध्दनाथ पैंकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, रामकिशुन सिंह, संजय सिंह, संजय जायसवाल, महिला मोर्चा से शशि कला भगत, ममता पैंकरा ,सुनीता भगत हीरामुनि निकुंज सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top