
रायपुर (News27) 27.03.2024 । महतारी वंदन द्वितीय किस्तभुगतान तिथि को घोषणा हो चुकी है। राज्य के सम्मानीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन द्वितीय किस्त भुगतान के सन्दर्भ में बयान जारी किया है। महतारी वंदन योजना के द्वितीय किस्त के भुगतान के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान दिया है कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत राशि का भुगतान 01 अप्रैल से 07 अप्रैल के मध्य में किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ प्रत्येक माह के 07 अप्रैल तक कर दी जाएगी। इस तरह से महिलाओं को प्रत्येक माह के 07 तारीख तक महतारी वंदन का लाभ दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना लागू होने से राज्य के विवाहित एवं पात्र महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त का भुगतान 10 मार्च को की गई थी। महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य के 70 लाख 12 हजार और 800 महिलाओं को दी गई है। अब दूसरे किस्त की भुगतान की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के महिलाओं विवाहित एवं पात्र महिलाओं के बैंक खाते में द्वितीय किस्त की राशि जमा होने जा रहा है। पहले किस्त के भुगतान में 70 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रु. डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से जमा किया गया था। प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किया जायेगा।
———————————–