रायपुर (News27) 06.04.2024 । चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ से एक दिवस पहले वर्ष का पहला सूर्यग्रहण दिनांक 8 अप्रैल को लगेगा, इसके पश्चात अगले दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथी पड़ेंगी, नवरात्रि आरंभ होगा। विद्जनों के मुताबिक यह सूर्यग्रहण लंबा चलेगा, ऐसा सूर्यग्रहण लंबे अंतरालों के बाद पड़ता है तथा 50 साल बाद फिर से पड़ेगा। दिनांक 8 अप्रैल को पड़ने वाला सूर्यग्रहण करीब 5 घंटे 25 मिनट की होगी। दुनिया भर में जहां भी यह दिखेगा वहां अंधकार सा माहौल हो सकता है, परन्तु भारत में यह नहीं देखा जा सकेगा। भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर रात के करीब 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। स्वाभविक है इस समय भारत में रात होगी। पृथ्वी व सूर्य के बीचोंबीच चंद्रमा के आ जाने से पड़ने वाले इस पूर्ण सूर्यग्रहण ज्यादातर पश्चिमी देशों में दिखाई देगा। पंडितों के अनुसार इस सूर्यग्रहण का शुभ-अशुभ प्रभाव पश्चिम के देशों पर ही ज्यादा पड़ने वाला है, चूंकि भारत में यह नहीं दिखेगा इसलिए भारत इसके सभी प्रभाव से मुक्त रहेगा।
…………………

