रायपुर (News27) 06.04.2024 । राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां खुले में रखे हुए हजारों ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। साढ़े 3 एकड़ में फैले इस गोदाम का लगभग पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। इस घटना में बिजली कंपनी को 80 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना में प्रभावित 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए की राहत राशि बांटी गई है। शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे लगी भीषण आग पर रात 11 बजे तक 30 से 40 फायर ब्रिगेड काबू पा सकीं। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने 3 किलोमीटर के दायरे को खाली कराते हुए रास्ता ब्लॉक कर दिया था। घटनास्थल पर रात तक एसएसपी, कलेक्टर, फायर फाइटिंग प्रभारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। देर रात्रि तक हल्की लपटों को बुझाने का काम चलता रहा। इलाके की बिजली भी बंद ही रही। जिला प्रशासन की टीम ने ऐसे 40 परिवारों को चिन्हित किया है। जिन परिवारों की घर की छत पर रखी पानी टंकी, पाइप लाइन, मीटर और किचन की छत आग लगने से खराब हो गई। इन सभी परिवारों को आज 6 अप्रैल शनिवार जिला प्रशासन के अधिकारी चेक देंगे। जिस परिवार का जितना नुकसान होगाए उस परिवार को उसके अनुसार मुआवजा मिलेगा। जानकारी अनुसार अब तक 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए की राहत राशि का वितरण किया जा चुका है।
…………………