ads

नई दिल्ली/ रायपुर (News27) 06.04.2024 । भारत में 19 अप्रैल से लोकतंत्र के महापर्व यानी आम चुनाव के लिए मतदान का आगाज हो जाएगा । भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव पर चीन, पाकिस्तान की पैनी नजर है। अमेरिकी मूल की बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉग पोस्ट में लोकसभा चुनाव 2024 में चीन की शातिर चाल को लेकर भारत सरकार को सतर्क किया है। कंपनी के अनुसार भारत में आम चुनाव के दौरान चीन एआई टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए कर सकता है। कंपनी ने इस दौरान हैकिंग प्रयासों के बारे में भी चेताया है। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि जनवरी 2024 में ताइवान के राष्ट्रपति चुनावों को अस्थिर करने के लिए एआई सामग्री का भी उपयोग किया गया था। पाकिस्तान भी भारत के चुनाव में दखल डालने का असफल प्रयास कर सकता है। पड़ोसी देश खास तौर पर चीन व पाकिस्तान भारत में मोदी के सत्ता में वापसी को लेकर खासेतौर पर सजग हैं और वे अपनी आर्थिकी समस्याओं से परेशान होकर संभवतः यह कदम उठा सकते हैं। भारत में होने वाले इस चुनाव पर अमेरिका की भी नजर है।
…………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here