रायपुर (News27) 07.04.2024 । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्र के दिग्गज नेता चुनावी दौरे पर हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 08 अप्रैल को बस्तर दौरें पर रहेंगे। मोदी बस्तर में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करेंगे और भाजपा के सभी 11 सीटों के पक्ष में मतदान कर भारी जीत दिलाने जनता से अपील करेंगे। पीएम मोदी समेत केन्द्रीय गृहमंत्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केन्द्र के कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव प्रचार में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है।
———————