Gajanand app से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते सटोरिया हर्ष पंजवानी गिरफ्तार

By अविनाश वाधवा

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

तिल्दा नेवरा- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है।

वही दिनांक 02.04.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 06 स्थित एक मकान में एक व्यक्ति आई.पी.एल. किक्रेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में 01 व्यक्ति उपस्थित था, जिसने पूूछताछ में अपना नाम हर्ष पंजवानी निवासी तिल्दा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे को चेक करने पर सटोरिये द्वारा अलग – अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में सेट-अप तैयार कर Gajanand app से ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया एवं साथ ही पैसो के लेन-देन हेतु विभिन्न बैंक के पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड तथा चेकबुक रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये तथा विभिन्न कम्पनी के चेकबुक, पासबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड एवं सट्टा के पैसों का हिसाब- किताब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। जहा अभी तक पुलिस के हाथों सिर्फ मुखबिर लगा है। गजानन एप्स का मेन खिलाड़ी कौन ,कौन है जिसके पनाह में गजानंद ऐप्स बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ रहा ,तिल्दा नेवरा क्षेत्र में इसकी सुलगुथी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है।

*गिरफ्तार आरोपी – हर्ष पंजवानी पिता इन्दर पंजवानी उम्र 18 वर्ष पता स्टेट बैंक के सामने वार्ड न. 6 थाना तिल्दा नेवरा रायपुर का रहने वाला है।

कार्यवाही में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, सउनि. गेंदुराम नवरंग, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वाामी, संजय मरकाम एवं प्रकाश पात्रे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top