राजनांदगांव में लोकसभा के प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ आये कांग्रेसी, आलाकमान को कराया अवगत

रायपुर (News27) 21.03.2024 । लोकसभा चुनाव का यह दौर कांग्रेस पार्टी को दो राहें पर ला दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार ऐन चुनाव में पार्टी के कई छोटे-बड़ें नेता पार्टी छोड़ने के बहाने ढुंढ रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर नजर डाले तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही स्थानीय नेताओं में विरोध की सुगबुगाहट अब सतह पर आ चुकी है। सुरेन्द्र दाउ के विरोध के बाद कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राजनांदगांव सीट से भूपेश की टिकट काटने की मांग की है। उनके अनुसार भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उनके खिलाफ महादेव एप से पैसे लेने के आरोप को लेकर एफआईआर दर्ज होने से पार्टी को बदनामी झेलनी पड़ रही है, जिससे सीटें प्रभावित हो सकती है। राजनीतिज्ञों के अनुसार भूपेश बघेल स्वयं भी असमंजस्य के दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अन्दरूनी तौर पर भी पार्टी का समर्थन नहीं मिल पा रहा, दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर कई आरोप के चलते सीधे भाजपा के निशाने पर है, साथ ही इन दिनों वे अपने ही नेताओं के आरोपों से भी घिरे हुए है, अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा उनकी टिकट काटे जाने की मांग कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के कई नेता अपने लिए दूसरा रास्ता अख्तियार करने के फिराक में कई बहाने भी ढुंढ रहे हैं।
…………………

