रायपुर (News27) 28.03.2024 । कांग्रेस ने काफी इंतजार के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । पहली सूची में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था । दूसरी सूची में 1 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के साथ ही सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में हैं । कांग्रेस ने 1 मौजूदा सांसद सहित 3 विधायक और 3 पूर्व विधायक को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं 2019 में लोकसभा हारने वाले प्रत्याशी को भी दोबारा मौका दिया है । सिर्फ 3 सीटों पर नए चेहरे को पार्टी ने मौका दिया है ।
कांग्रेस में सबसे खास बात यह है कि एक ही जिले से 4 प्रत्याशी हैं. इनमें 3 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिसे गृह क्षेत्र के बाहर भेजकर पार्टी चुनाव लड़ा रही है । पार्टी के अंदर यह प्रयोग इस तरह से हुआ है, दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से विधायक भूपेश बघेल राजनांदगांव से, दुर्ग ग्रामीण से विधायक रहे ताम्रध्वज साहू महासमुंद से और भिलाई नगर से विधायक देवेन्द्र यादव बिलासपुर से उम्मीदवार बनाए गए हैं । इसी तरह बस्तर से कवासी लखमा, रायपुर से विकास उपाध्याय, कोरबा से ज्योत्सना महंत, कांकेर से बीरेश ठाकुर, दुर्ग से राजेन्द्र साहू, रायगढ़ से मेनका सिंह, सरगुजा से शशि सिंह शामिल हैं।
——————————–

