कांग्रेस ने कहा कई नेताओं को धमका कर भाजपा में शामिल कर रहे, भाजपा ने कहा काम देखकर आ रहे हैं नेता

रायपुर (News27) 28.03.2024 । लोकसभा चुनाव तिथि की घोषणा के बाद कांगे्रस और भाजपा चुनावी तैयारियों में लगे हैं, परन्तु इस बार कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी रूप से कुछ और चल ही रहा है। दरअसल ऐसी स्थिति पार्टी के कई नेताओं का भाजपा में शामिल हो जाने और उनके कई नेताओं में भाजपा के प्रति उमड़ते प्रेम की वजह से है। कांग्रेस के दिग्गज नेता लोकसभा के राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल का पार्टी में ही खुलेआम विरोध के बाद कांग्रेस को अपने लोगों को पार्टी में बनाये रखने मशक्कत करनी पड़ रही है, कांग्रेस ने यहां तक आरोप लगाये हैं कि भाजपा द्वारा कांग्रेस के नेताओं को धमकाकर अपने पार्टी में शमिल करवाया जा रहा हैं, वहीं भाजपा के उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस सहित दूसरे पार्टी के नेता भाजपा के काम से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे हैं। कांग्रेस राश्ट्रीय पार्टी है, परन्तु इस बार कांग्रेस ऐन चुनाव के वक्त जिस दो राहे पर खड़ा है वहां एक तरफ चुनाव में अपनी नैया बचाने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पार्टी में बनाये रखना जरूरी हो गया है।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top