गुढ़ियारी आगजनी घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर (News27) 06.04.2024 । राजधानी स्थित सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग का जायजा लेने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के कोटा गुढ़ियारी बिजली विभाग के गोडाउन में पहुंचे। ईश्वरीय अनुकम्पा से इस जबरदस्त आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि भारी रूप से हुए आर्थिक क्षति का आकलन किया जा रहा है, इसके साथ ही आग लगने की वजह भी पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर मुख्यमंत्री श्री साय सहित रायपुर कलेक्टर, एसएसपी व कई बड़ें अफसर मौजूद रहे। बताया जाता है कि आग लगने के साथ ही तेजी से होते आग के फैलाव को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने आईल के टैंकरों को खोल दिया, जिससे ज्यादा ब्लास्ट नहीं हुआ। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि घटना में जनहानि नहीं हुई यह अच्छी बात हैं, आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए थे, विभाग के अधिकारियों के त्वरित कार्यवाही प्रशंसनीय है, आर्थिक क्षति का अवलोकन किया जाएगा। बचाव कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए अपने सचिव पी. दयानंद को भी घटनास्थल भेजा गया। आग से मानवक्षति एवं आसपास की सुरक्षा के निर्देष दिए गए।
…………………

—————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top