छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर दोनों पार्टियों का फोकस, बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का धुआंधार प्रचार

रायपुर (News27) 15.04.2024 । राजधानी रायपुर में भाजपा के दिग्गज नेता और लोकसभा चुनाव के सशक्त प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल नामांकन दाखिल कर रहे है। इस अवसर को भाजपा ने शक्ति प्रर्दशन के साथ ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया। दूसरी तरफ हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज छत्तीसगढ़ दौर कार्यक्रम रहा। वहीं प्रदेश के दिग्गज नेताओं का अलग. अलग जिलों में दौरा चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेता भी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश का दौर कर पार्टी पक्ष में जनता का मत मांग रहे है। इसके साथ ही दोनों पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं निरंतर प्रचार-प्रसार में लगे हैं। जैसे-
सीएम विष्णुदेव सायआज रायपुर और खैरागढ़ जिला का दौरा किए। रायपुर उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज राजनांदगांवए दुर्ग व बिलासपुर जिला का दौरा करेंगे। इसी प्रकार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का धुआंधार प्रचार भी जारी है। वे राजनांदगांव के कई गांव में कार्यकर्ताओं और आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके जरिये कांग्रेस की गारंटी को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज दंतेवाड़ा जिला का दौरा करेंगे और किरंदुलए बचेली और गीदम में लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और नई रणनीति बनाने बैठक लेंगे। इसके अलावा भी दोनों पार्टियों के केन्द्र व राज्य के नेताओं का प्रचार-प्रशार जोरों पर है।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top