जरूरतमंदों की आशा का केंद्र बना सीएम कैंप, लोगों को मिली तत्काल सेवा की सुविधा

जशपुरनगर (News27)29.02.2024 । मुसीबतों के समय व्यक्ति असहाय होकर किसी की मदद की आश लगाता है, ऐसे में आखिर उन्हें कौन् मदद करें। ऐसे की मुसीबत के मारों के लिए जशपुर जिला के कांसाबेल ब्लॉक में स्थित सीएम कैंप जरूरतमंदों के लिए आशा का केन्द्र बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर इस कैंप की शुरूआत की गई है, जिसका लाभ लोगों को मिल भी रहा है। लोग मुसीबत पड़ने पर सहायता के लिए यहां फोन करते हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम कैंप की पहल पर अब तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लगभग 125 लोगों को सहायता मुहैया कराई जा चुकी है।

मदद के लिए पहल करते हुए सीएम कैंप के तहत सरगुजा के कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने मदद मांगने वाले दुर्घटना से हुए घायल जय कुमार को एम्स रायपुर तक पहुंचाने के लिए तत्काल एम्बुलेंस व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जय कुमार के लिए नि:शुल्क निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल को एम्स रायपुर पहुंचाया। जहां घायल जय कुमार के उपचार की व्यवस्था सीएम कैंप द्वारा की गईं है।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने शपथ ग्रहण के पश्चात ही स्वास्थ्य सेवा को लेकर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एम्बुलेंस सुविधा सुधारने, जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता, जनजातीय बाहुल्य जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने, कुनकुरी में दो सौ बिस्तर क्षमता वाली अत्याधुनिक अस्तापल का निर्माण करने एवं छह उप-स्वास्थ्य केन्द्रों का प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन सहित जिला चिकित्साल्य को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की है। जिसके तहत ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने पर पहल शुरू करते हुए सबसे पहले लोगों तक सीधे सुविधा पहुंचाने सीएम कैंप आरंभ किया गया। जिसका लाभ लोगों को मिलने भी लगा है, जिसके चलते जशपुर जिला के कांसाबेल ब्लॉक में स्थित सीएम कैंप अब पूरे छत्तीसगढ़ के जरूरतमंदों की आशा का केंद्र बन गया है।

————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top