रायपुर (News27)09.03.2024 । राजस्थान की खूबसूरत कथावाचक जया किशोरी को बीते शुक्रवार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम् में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके अलावा भी अनेक प्रतिभाएं सम्मानित हुई। इस दौरान पीएम मोदी से आंशिक तौर पर उनकी चर्चा भी हुई। पीएम मोदी से उनकी यह आंशिक चर्चा किस विषय पर थी, यह तो पता नहीं परन्तु एक सवाल ऐसा है, जो जया किशोरी से अनेक बार, सर्वाधिक बार पूछा जा रहा है ? यह सवाल है कि वे शादी कब कर रहीं हैं ? कथावाचक और मोटिवेंशनल स्पीचर जया किशोरी इस सवाल से इरीटेट हो चुकी हैं। यह सवाल सुनते ही वे मुंह बनाने लगती हैं और कहती हैं कि यह सवाल मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रही, कई बार मैंने अपने पिता से कहा भी है कि लोग मेरी शादी को लेकर सवाल करते हैं, पापा कहते हैं कि कह दिया करो कि मुझे शादी करनी ही नहीं है। शाक्ड…मत होईये जया किशोरी जल्द ही शादी करने वाली हैं, जो उनकी तरह आध्यात्मिक रूझान रखता हो, माॅर्डन हो, वेल सेटल्ड हो, दुनियादारी को समझने वाला, जो उनकी तरह का हो, ऐसे नवजवान से वे शादी करने की ख्वाहिश रखतीं हैं। अब देखना यह है कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार कब मिलता है, बहरहाल न्यूज-27 उन्हें नेशनल क्रिएटर्स अवाॅर्ड के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है और यह कामना करता है कि जल्द ही उन्हें उनका ड्रीम-प्रिंस मिले। कौन होगा उनके सपनों का राजकुमार यह फिलहाल आने वाले समय के लिए छोड़ते हैं
……………….

