दिल्ली/रायपुर (News27)02.03.2024 । ग्रीष्म का मौसम दहलीज पर है। गर्मी के इस आरंभिक काल में ही भारतीय मौसम विभाग का चेतावनी भरा पूर्वानुमान सचेत कर देने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने के अनुसार इस साल मार्च से मई तक सामान्य से अधिक तापमान रहेगी। पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक दिनों तक लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा अल-नीनो के प्रभाव की वजह से होना है। दरअसल अलनीनो (मध्य प्रशांत महासागर में समुद्री जल के नियमित अंतराल पर गर्म होने की स्थिति)के चलते पूरे मौसम में गर्मी बनी रहेगी, हालंकि मार्च महीने में कही-कही बारिश का अनुमान है, परन्तु गर्मी में मौसम अधिक गर्मी का अहसास कराएगा। इसका प्रभाव उत्तर-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत–तेलंगाना, आंध्र प्रदेश एवं उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक तथा महाराष्ट्र एवं ओडिशा के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक दिनों तक लू चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मार्च में उत्तर और मध्य भारत में लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है, जबकि अप्रैल और मई के महीनों के पूर्वानुमान में साल 2024 की गर्मी पहले के मुकाबले ज्यादा भीषण हो सकती है। मार्च से मई तक, उत्तर-पूर्व भारत, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप और पश्चिमी तट को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में लू वाले दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है, इन दिनों तेज गर्मी पड़ सकती है ।
——————————–

