जशपुर (News27) 24.03.2024 । प्रदेश के मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय अपने लोगो के साथ होली खेलने अपनो के बीच जशपुर जा रहे है । शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम साय 24 मार्च को दोपहर जशपुर के टिकटगंज में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेंगे ।लगभग 2 घण्टे तक होली मिलन करने के बाद मुख्यमन्त्री साय कार से कुनकुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। कुनकुरी आने से पूर्व चराई डांड के शिव मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करेंगे ततपश्चात वहां से सनातन धर्म समिति प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे । सनातन धर्म समिति और व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम 1 घण्टा रहेंगे, उसके बाद निजनिवास बगिया के लिए रवाना हो जाएंगे ।
———————

