
जशपुरनगर/रायपुर (News27) 24.07.2024 । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 22.07.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम लुड़ेग कांसापारा राईस मिल के पास रोड किनारे कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देष के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम लुड़ेग के उक्त राईस मिल के पास जाकर दबिश दिया जाकर उन्हें पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 44,200 /- चौवालिस हजार दो सौ रू., 52 पत्ती ताश इत्यादि जप्त किया गया।
—————————————————–