ads
ads

रायपुर (News27) 25.10.2024 । शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी द्वारा “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत”पर एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा रंगोली, फैंसी ड्रेस,पोस्टर मेकिंग,निबंध, नृत्य, आदि के माध्यम से जनजातीय समाज की परंपरा, सभ्यता, प्रकृति प्रेम, न्याय प्रियता आदि का प्रदर्शन किया। आज अंतिम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर टी.के. सिंह भूगोल विभाग रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उद्बोधन में जनजाति समाज के बारे में हमारी सोच या दृष्टि में दोष की बात कही । मुख्य वक्ता डॉ. विजय कुमार चौबे सहायक प्राध्यापक दुर्गा महाविद्यालय ने इस समाज के वीर और वीरांगनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से रानी दुर्गावती, तिलका मांझी, बुद्धू भगत एवं उनके परिवार का बलिदान, मानगढ़ मेले की शहादत, छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह एवं बिरसा मुंडा के द्वारा इस देश और समाज के लिए किए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया उन्होंने कहा की जनजातीय समाज की परंपराएं सभी समाज के लिए अनुकरणीय है, एकजुट एक साथ रहने की भावना, प्रकृति प्रेम ,न्याय प्रियता, महिला सुरक्षा,पाश्चात्य संस्कृति से दूर,साहस आदि आत्मविश्वास से परिपूर्ण है।
संस्था के प्राचार्य श्री पी.के. नाग ने आदिवासी समाज को नजदीक से जानने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभ्रा मिश्रा एवं डॉक्टर राजवंश कौर कोहली ने किया। डॉ.आशा दुबे ने आभार प्रदर्शित करते हुए सबके सहयोग की सराहना की।

—————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here