जशपुरनगर। आपसी जमीन विवाद को लेकर दो परिवार के बीच लड़ाई हुई जिसमें दोनों पक्ष के लोगों के बीच ताबड़तोड़ बेरहमी से हत्या हो गई। घटना विकास खंड के ग्राम पंचायत बंगुरकेला के आश्रित ग्राम जामझरिया तेतरडीपा की हैं। मिली जानकारी अनुसार अर्जुन मरावी व सुखदेव मरावी के बीच जमीन विवाद था। जिसे लेकर हमेशा दोनों के बीच विवाद होते रहती था। मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे सुखदेव मरावी अपने घर पर अपने पत्नी से लड़ाई कर रहा था । सुनकर दीपिका मरावी बोली कि भैया भाभी से लड़ाई कर रहे हो। यह हमारे तरफ भी न आ जाए चलो हम दोनों बहन मां पापा को रूम में बंध कर बाहर निकल जाते हैं। ऐसा कहकर दोनों बहन घर से बाहर निकलकर जा रहे थे उसी समय सुखदेव मरावी अपने चाचा अर्जुन मरावी के घर आ धमका जिससे देखकर अर्जुन की पुत्री दीपिका मरावी व उसकी बड़ी बहन भागने लगे। जिसे देखकर दौड़ने लगा और घर से कुछ ही दूर पर दौड़ाकर सुखदेव ने दीपक मरावी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया ।
कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
वह गिर गई तो पत्थर से कुचल दिया जिससे दीपिका बेहोश हो गई,।उसी हालत में छोड़कर सुखदेव अर्जुन के घर आ गया और अर्जुन के पत्नी जिस रूम पर थी वहां घुस गया और उसी कुल्हाड़ी से अचानक जानलेवा हमला कर दिया जिससे महिला के सिर पर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोट आई । और खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई । हो हल्ला सुनकर अर्जुन मरावी भी दूसरे रूम से निकलकर अपने पत्नी को जाकर देखा तो वह खून से लथपथ अचेत अवस्था में थी ।जैसे ही अर्जुन को देखा तो उस पर भी जानलेवा हमला किया पर अर्जुन बच गया। अर्जुन आवेश में आ गया और उसी कुल्हाड़ी को लूटकर सुखदेव मरावी को उसी रूम में दौड़ा दौड़ा कर मारने लगा । उसके सिर पर व शरीर के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और गला में कुल्हाड़ी मार दिया । जिससे सुखदेव मरावी की मौके पर ही मौत हो गई ।उसके पश्चात अर्जुन मरावी ने अपने गांव ग्राम के कुछ लोगों को बताया कि मैं सुखदेव मरावी को जान से मार गिरा दिया हूं। थाना जा रहा हूं सरेंडर करने ऐसा कहकर वह थाना आकर अपने आप को सरेंडर कर दिया। कुछ देर बाद ग्रामीण जनों की मदद से अर्जुन की पत्नी व दीपिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला लाया गया। जहां जांच के उपरान्त अर्जुन के पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया। व दीपिका मरावी की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण वहां से भी बाहर रिफर कर दिया। परिजनों के द्वारा उसे अंबिकापुर ले जाया गया जहां स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। उक्त घटना को सुनकर दुलदुला थाना प्रभारी व कुनकुरी SDOP घटना स्थल पर पहुंचें ।और मौके मुयाना की जांच करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए मृत व्यक्तियों की पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया।