ads

हिन्दी स्टेनो की परीक्षा में सरगुजा संभाग से अंकिता सिंह हुई उत्तीर्ण

जशपुर नगर। हिन्दी स्टेनो परीक्षा में सफलता पाकर जशपुर जिले की बेटियां अंकिता सिंह ने पूरे सरगुजा संभाग को गौरान्वित किया है। उन्होंने हिन्दी स्टेनो परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है ।
अंकिता सिंह ने हिन्दी स्टेनो परीक्षा की तैयारी लक्ष्य कंप्यूटर सेंटर बिजली टोली में पिछले दो सालों से सतीश कुमार बड़ा के मार्गदर्शन में कर रहीं थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व प्रशिक्षण संस्था लक्ष्य कंप्यूटर सेंटर को दिया है। इस मौके पर लक्ष्य कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक सतीश कुमार बड़ा ने अंकिता सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। ज्ञात हों की शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद इन्द्रावती भवन नवा रायपुर ने परीक्षा परिणाम 25 फ़रवरी को जारी किया है।हिन्दी स्टेनो परीक्षा गत वर्ष साल 2024 मार्च महीने में हुआ था।जिसमें पूरे सरगुजा संभाग से मात्र दो परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया है। यह परीक्षा 100 शब्द प्रति मिनट गति से हुआ । इस परीक्षा में लगभग 120 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here