आकांक्षा रानी , एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की,वर्षा बाई बनी नेशनल क्रिकेटर
जशपुर नगर। आकांक्षा रानी कभी गांव के गलियों से लेकर लोकल मैदान में क्रिकेट अभ्यास कर नेशनल क्रिकेट खेल रहीं । इचकेला छात्रावास के आकांक्षा रानी समेत अन्य बच्चों का चयन नेशनल क्रिकेट के लिए हुआ है। यह अब राष्ट्रीय क्रिकेट पर अपना जौहर दिखा रहीं। पहाड़ी कोरवा छात्रवास अधीक्षक पंडरी बाई के ,पति शंकर सोनी व कोच संतोष कुमार का प्रयास आखिरकार रंग लाया। जशपुर जिले के पंडरी बाई कोरवा समाज से आती है। वह पहाड़ी कोरवा छात्रावास इचकेला में हॉस्टल में अधीक्षक के पद पर पदस्थ है। उनकी बेटियां आकांक्षा रानी और हॉस्टल के अन्य बच्चों के क्रिकेट की लगन को देखते हुए , उन्होंने कोच संतोष कुमार से क्रिकेट की ट्रेनिंग कराई। जिससे बच्चें काफी अच्छा खेल रहें है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसकी नजर जशपुर जिला
क्रिकेट एसोशिएशन पर पड़ी। उन्होंने अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया।आकांक्षा
की बेहतरीन पारी को देखते हुए जिला क्रिकेट टीम में उनको और अन्य बच्चों को जगह मिल गई। इसके बाद आकांक्षा रानी उम्र 16 ने प्रदेश स्तर में कमाल की पारी खेलकर राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है। इसके आलावा एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की,वर्षा बाई अंडर15 में चंडीगढ़ में शानदार पारी खेलकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया।
शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
68वें स्कूल नेशनल वूमेंस अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता उदयपुर, राजस्थान में शानदार पारी खेलकर पूरे भारत में महिला बैटिंग रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई ।
यह सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाया। इनकी पारियों में 48 नॉट
आउट और 51 रन जैसी धमाकेदार पारी भी शामिल है।
मुख्यमंत्री साय के हाथों हुए सम्मानित
आकांक्षा रानी जशपुर की बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं जिनको मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। जशपुर की खिलाड़ी आकांक्षा रानी ने पूरे भारत में महिला बैटिंग रैंकिंग में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाया।