ads

अविनाश वाधवा
तिल्दा-नेवरा :- छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा व विधायक अनुज शर्मा, के विशेष उपस्थिति में नगर पालिक परिषद, तिल्दा के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज नगर पालिका परिषद तिल्दा में संपन्न हुआ। एसडीएम ने अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई।

पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर तिल्दा-नेवरा को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी तिल्दा,अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण,राम पंजवानी जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण,विकास सुखवानी पूर्व उपाध्यक्ष न.पा.प. तिल्दा-नेवरा,नरेन्द शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।नगर पालिका परिषद तिल्दा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिष कुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here