जशपुर नगर । साकोना के प्रधानपाठक महावीर राम की रविवार को मौत हो गया। यह जानकारी मिलने के बाद शिक्षकों ने शोसल मिडिया के व्हाट्सअप, फेसबुक पर महावीर राम कों श्रद्धांजलि अर्पित किया । उनके परिवार कों शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत विकास खण्ड कार्यालय जशपुर ने तत्काल 50000 रु अनुग्रह राशि जारी किया। यह राशि शिक्षा विभाग के सी एस सी सत्यम सिंह नायक एवं तिलक सिदार साक्षरता प्रभारी ने उनके ग्राम खुंटीटोली जाकर उनकी धर्मपत्नी रायमुनी बाई, पुत्री कु. राधिका विश्वकर्मा, पुत्र हितेश विश्वकर्मा व दीपेश विश्वकर्मा को 50000 रु अनुग्रह राशि प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने नम आँखों से मृतक महावीर राम कों श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।