बिलासपुर (News27) 03.05.2024। उमस भरे गर्मी और बीच-बीच में बदली बारिश से संक्रामक रोग के फैलने का डर होता है। जिसका असर दिखने भी लगा है। शहर के कुछ क्षेत्रों में पीलिया की शिकायत मिली है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है और पानी के सैंपलों की जांच पड़ताल के साथ अस्पताल में मरीजों के भर्ती को लेकर कार्यवाही की जा रही है।
पीलिया के सामान्य लक्षण :-
आप आमतौर पर सिर से शरीर तक हल्की पीली त्वचा का अनुभव करेंगे। इसके अलावाए आप गहरे रंग का मूत्र और पीला मल देखेंगे जो सामान्य नहीं लगेगा। इन सामान्य लक्षणों के अलावा, पीलिया के कारण बिलीरुबिन का स्तर कम हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं.
पेट में दर्द, थकान, उल्टी, बुखार, अचानक वजन कम होना, आंखों में पीलापन इत्यादि की शिकायत होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराना चाहिए।
…………………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here