बिरहोर जनजाति पर किया शोध, उनके लिए नीतियां बनाने मे होगा सहायक
जशपुर नगर. डाइट के प्राचार्य एम.जेड. यू. सिद्दीकी कों डाक्टर आफ फिलासफी( पी. एच. डी ) की उपाधि मिला .उन्होंने अपना शिक्षा डॉ.सी.वी. रमन विश्वविद्यालय गरगी रोड कोटा जिला बिलासपुर से पुरा किया. सिद्दीकी नें शिक्षा के क्षेत्र मे ” इम्पैक्ट ऑफ एडुकेशन ऑन पर्सनल, सोशल, इकोनॉमिकल एन्ड पॉलिटिकल डेवलपमेंट आफ बिरहोर-ए स्पेशल बैकवर्ड ट्राइब्स ऑफ जशपुर डिस्ट्रिक्ट ऑफ छत्तीसगढ़ ” पर पी एच डी किया है. इन्होने अपना शोध कार्य डॉ. स्मृति किरण सायमन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के निर्देशन मे पूर्ण किया है।
श्री एम.जेड. यू. सिद्दीकी द्वारा किया गया यह शोध कार्य जशपुर मे पाई जाने वाली बिरहोर जनजाति के उपर किया गया है जो जिसमे बिरहोर जनजाति के उपर व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास में शिक्षा ने क्या प्रभाव डाले हैं एवं शिक्षा किस प्रकार से उनके इस विकास मे कैसे सहायक होगी पर शोध किया गया है।यह शोध जशपुर जिले के बिरहोर जनजाति के शिक्षा के रिसोर्स को बढ़ाने मे, स्वास्थय एवं पोषण संबंधि नीति बनाने में सांक्षरता दर एवं उन्हें शिक्षित बनाने मे उनके लिये आर्थिक नीति बनाने, राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने एवं नीति निर्धारकों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बिरहोर जनजाति के लिये नीतियां बनाने मे सहायक सिद्ध होगी।