ads
ads

छ.ग. सरकार की कंपनी ने केंद्र की कंपनी सेकी से अनुबंध किया था, अडानी की कंपनी से नहीं

रायपुर (News27) 24.11.2024 । मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज झा झूठ बोल रहे कि 2021 में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अडानी से कोई समझौता किया था। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह झूठा दावा है, भूपेश सरकार ने अडानी से कोई समझौता नहीं किया था। बड़ा ही हास्यास्पद है कि पंकज झा अपने ही द्वारा जारी किये गये दस्तावेजों को पूरा नहीं समझ पाये या जानबूझकर उन्होंने झूठ बोला। पंकज झा ने अपने एक्स पर जो दस्तावेज जारी किये है उसी से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 अगस्त 2021 में सेकी याने सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय सौर ऊर्जा निगम) के साथ समझौता किया था। जिसमें सेकी की तरफ से उसके वरिष्ठ प्रबंधक शिवाशीष दास एवं बतौर गवाह सेबी के उप प्रबंधक तरूण मुखीजा ने हस्ताक्षर किया था तथा छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से सीएसपीडीसीएल (छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी) के इज्यूक्यूटिव डायरेक्टर एचपी मंगीपुडी एवं एडीशन चीफ इंजीनियर तथा अजय कुमार सिंह सुपरिटेंडेट इंजीनियर ने हस्ताक्षर किया था इस अनुबंध में अडानी न पार्टी था और न ही अडानी समूह के किसी प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किया था। अतः मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार झूठ बोल कर राज्य में भ्रम फैलाने में लगे है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार की कंपनी, ‘‘सेकी’’ ने राज्य सरकार की कंपनी ‘‘छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी’’ को सौर ऊर्जा से बनी बिजली बेचने के लिये अडानी की कंपनी, अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी तथा एजुर इंडिया प्रा.लि. से समझौता किया। इससे साफ है कि अडानी से समझौता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के अधीन उपक्रम ‘‘सेकी’’ ने किया। हमेशा की तरह मोदी सरकार ने यहां पर भी अडानी की कंपनी को उपकृत करने सेकी का उपयोग किया।

———————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here