कुनकुरी।शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के प्राचार्य विनायक साय एवं उनकी टीम 11 दिसंबर को पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला एवं नारायणपुर पहुंची.इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी रईसुल हसन खान द्वारा प्राचार्य सहित पूरी टीम को उद्बोधन सम्मान के साथ ही व्याख्याता ब्लारमी तिर्की, सुमति चौहान, अरुणा कुजूर,अरविंद टोप्पो अनुप लकड़ा, अनुरंजन टोप्पो मायाराम कुजूर तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
शा. बालासाहेब देशपाण्डेय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एन.एस.एस. जिला संगठन विनायक साय द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, 12 वीं उत्तीर्ण के बाद विद्याथीं जानकारी के अभाव में उचित रास्ता का चयन नहीं कर पाते है वह बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रगति की दिशा में बढ़ने वाले रास्ते का चयन करें । महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक शशिकांता भगत, जॉर्ज डेविड तिग्गा तथा लाइब्रेरियन अरुणा भगत द्वारा अपने विभाग की जानकारी देते हुए बच्चों को करियर बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासनताला की प्राचार्य विनय प्रभा खलखो ने महाविद्यालय के प्राचार्य सहित उनकी पूरी टीम द्वारा बच्चों को किये गए मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।