रायपुर (News27) 30.04.2024 । ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा मरीन ड्राइव रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध भव्य जनजागरूकता रैली एवँ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। पेलोटी कालेज की छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर पॉलिथीन मुक्त समाज का संदेश दिया। इस दौरान महिला गरुकुल महाविद्यालय कालीबाड़ी के छात्र-छात्राएं भी प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे। नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक कैसे पर्यावरण एवँ स्वास्थ को नुकसान पहुंचाता है। मार्केट क्षेत्रों एवं आम नागरिकों से अपील किया गया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय न करें। घरों से सब्जी एवं अन्य सामग्री लेने निकलने पर हमेशा अपने साथ कपड़े से बना थैला आदि लेकर निकले। प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा की हम सबमें सुधार की जरुरत है, जनता को भी जागरूक करना होगा और प्रशासन को भी लगातार  बड़े व्यापारियों एवँ उत्पादको पर कार्यवाही करनी होगी, छोटे फुटकर व्यापारियों पर नही तभी यह कामयाब होगा, पूरी ग्रीन टीम इस विषय पर प्रशासन के साथ है संस्था रायपुर अध्यक्ष गुरदीप टूटेजा ने कहा कि  पॉलीथिन का बहिष्कार कर इनसे होने वाले नुकसान से बचा का सकता है। कार्यक्रम के दौरान, संस्था पूर्व अध्यक्ष पी.के.  साहू, एन.आर. नायडू, मोहन वल्यानी माय.एफ.एम. से अंजली सहयोगी मीडिया प्राभारी हेमन्त ठाकुर एवँ  संस्था 15 ज़ोन पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

—————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here