ads
ads

रायपुर (News27) 06.12.2024 । 76 वाँ एनसीसी दिवस मनाया गया मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित मैदान पर बड़े जोर शोर एवं उत्साह से एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया।
रायपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी एस चौहान (युद्ध सेवा मेडल), मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल विक्रांत एम धुमने का आगमन हुआ । तत्पश्चात माननीय मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय (छत्तीसगढ़ ) के आगमन पर उन्हें सलामी दी गई । मुख्यमंत्री ने मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण किया साथ ही साथ सलामी मंच से इन एनसीसी कैडेट्स की तीन टुकड़ियों ने बड़े ही जोश में कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट किया
एवं दर्शकों की तालियां बटोरी,मेजर जनरल विक्रांत एम धूमने ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में एन सी सीजी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में कहां कि “जब भी मैं एनसीसी के कैडेट के बीच होता हूं ऊर्जा से भर जाता हूं” मुझे आप सब से गणतंत्र दिवस की परेड के बाद भी मिलने का मौका मिला था, एनसीसी आपको न केवल सेना में जाने का अवसर देती है, बल्कि आप एक अच्छे नागरिक अनुशासन प्रिय और राष्ट्रभक्त भी बन जाते हैं । बालिकाओं का एनसीसी में जुड़ने से देश का गौरव बढ़ा है, कुछ समय पहले आर्मी मेले में भी आप सबका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। एनसीसी के कैडेट जिस किसी भी रास्ते को चुनेंगे उसमें एन सीसी का प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एयर एन सी सी के कैडेट को रायपुर में हवाई जहाज में उड़ने का अनुभव प्राप्त हो रहा है, जो की रोमांच से भरपूर है, बिलासपुर अंबिकापुर, रायगढ़ आदि में भी यदि यह उड़ान का प्रशिक्षण युवाओं को मिले तो नए अवसरों के रास्ते खुलेंगे ।
पूरी परेड का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर जानकी साहू ने किया, उनके नेतृत्व में प्रथम प्लाटून जूनियर अंडर ऑफिसर विजय पारेश्वर द्वितीय प्लाटून जूनियर अंडर ऑफिसर करण कुमार सोनकर एवं तृतीय प्लाटून की कमान सीनियर अंडर ऑफिसर अदिति प्रशांत ने संभाली।
3 छग एयर एनसीसी की कैडेट्स सार्जेंट नेहा शुक्ला एवं सार्जेंट मोहम्मद इमराज ने दो एयरक्राफ्ट के बीच में लड़ाई का प्रदर्शन बखूबी किया, जिसे डॉग फाइट का नाम दिया गया। ज्ञात हो कि एयर विंग एनसीसी की यह एक महत्वपूर्ण गतिविधि होती है ,तत्पश्चात 1 छ ग आर & वी बटालियन ( घुड़सवार यूनिट) के कैडेट ने घुड़सवारी का प्रदर्शन करके दर्शकों की तालियां बटोरी । फौजी सेना की एक टुकड़ी किस प्रकार से दुश्मनों पर अटैक करती है, इसका प्रदर्शन 27 छ ग बटालियन के कैडेट द्वारा किया गया ।
नेवल एनसीसी के कैडेट ने अपनी परंपरागत सूचना प्रणाली का प्रदर्शन संकेतात्मक तरीके से किया । आदरणीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया संदेश प्रतीकात्मक तरीके से दूसरी टीम को पहुंचाया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में नृत्य नाटिका के माध्यम से रावण की भक्ति एवं सीता हरण का प्रदर्शन ,साथ ही साथ कृष्ण लीला एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति छात्र-छात्रा कैडेट्स के द्वारा दी गई ।आदरणीय मुख्यमंत्री जी को ए डी जी मेजर जनरल विक्रांत एम धुमने द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया, साथ ही साथ मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार प्लाटून नंबर एक को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रथम पुरस्कार 8 सीजी गर्ल्स बटालियन द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका को दिया । एनसीसी की वार्षिक पुस्तिका का भी विमोचन मुख्यमंत्री ने किया ।यह आयोजन रायपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी एस चौहान (युद्ध सेवा मेडल) के निर्देशन तथा कर्नल सौरभ कमान अधिकारी 27 छ ग एन सी सी बटालियन के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
आज के इस समारोह में स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी(आई ए एस) एयर कमोडोर फेलिक्स पिंटो, कोसा के अधिकारी,अतिरिक्त महानिरीक्षक (यातायात) श्री संजय शर्मा, केंद्र एवं राज्य सरकार के हमारे गणमान्य अतिथि, सभी एन सी सी यूनिट्स के कमान अधिकारी, एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

———————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here